Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Election) को लेकर इस वक्त बड़ी खबर आई है। दरअसल, कांग्रेस (Congress) और नेशनल कान्फ्रेंस (NC) में गठबंधन के तहत सीट शेयरिंग पर भी सहमति बन गई है। दोनों पार्टियां 85 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारेंगी। इसके तहत कांग्रेस 32 सीटों पर और नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं सीपीआई (एम) और पैंथर्स के खाते में एक-एक सीट देने पर सहमति बनी है और 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। इसकी घोषणा सोमवार शाम को कर दी गई है।
कांग्रेस नेताओं ने फारूक अब्दुल्ला से की मुलाकातबता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid), प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हामीर कर्रा और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (Kc Venugopal)ने श्रीनगर में फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के घर जाकर मुलाकात की। घंटों चली नेताओं के बीच मीटिंग के बाद सीट शेयरिंग पर सहमती बनी।
52 सीटों पर लड़ेगी NCइस दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस के साथ जम्मू कश्मीर में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत पूरी हो गई है। 90 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही यह भी सहमति बनी है कि 5 सीटें फ्रेंडली फाइट के लिए छोड़ी गई हैं और एक सीट सीपीआई (एम) और एक पैंथर्स पार्टी के लिए देने की बात पर सहमति बनी है।
एक साथ लड़कर बनाएंगे सरकार-वेणुगोपालकांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल कहा कि जम्मू कश्मीर की आत्मा को बीजेपी नष्ट करने की कोशिश कर रही है। जम्मू कश्मीर की आत्मा को बचाना ही हमारे INDIA ब्लॉक का मुख्य उद्देश्य है, इसलिए जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और NC एक साथ आए हैं। हम एक साथ लडेंगे, जीतेंगे और सरकार बनाएंगे।
तीन चरणों में होंगे चुनावजम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरा चरण 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। बता दें कि जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे है। आखिरी बार साल 2014 में विधानसभा चुनाव हुआ था।