उदयपुरवाटी में जन्माष्टमी महोत्सव:शहर के मंदिरों को सजाया, मटकी फोड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन
उदयपुरवाटी में जन्माष्टमी महोत्सव:शहर के मंदिरों को सजाया, मटकी फोड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी शहर में सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसको लेकर मंदिरों में विशेष तैयारियां की गई हैं। भगवान के जन्म को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। श्रद्धालुओं ने व्रत रखा है और मंदिरों में जाकर दर्शन कर रहे हैं।
मंदिरों में भगवान का विशेष श्रृंगार
शहर के केसराय जी मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का विशेष श्रृंगार किया गया है। मंदिर में सवेरे से ही श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। मंदिर पर आकर्षक रोशनी की गई है। शहर के गोपीनाथ जी मंदिर में भगवान का श्रृंगार फूलों से किया गया है। शहर के बिहारी जी मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर, खंडेश्वर धाम मंदिर, रामदेव जी मंदिर, बालाजी मंदिर में भी इस अवसर पर विशेष आयोजन हो रहे हैं।
शहर में होगी मटकी फोड़ प्रतियोगिता
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल सहित कुछ हिंदु वादी संगठनों की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में सोमवार की रात मटकी फोड़ प्रतियोगिता होगी। विजेता टीम को 7100 रुपए व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
जानकारी के अनुसार विहिप व बजरंग दल की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में करीब आधा दर्जन से अधिक दल भाग लेंगे। प्रत्येक दल में संभागियों की निर्धारित संख्या रहेगी। दल में शामिल खिलाड़ी पिरामिड बनाकर करीब 20 फिट ऊपर बंधी मटकी को फोड़ने का प्रयास करते हैं। आयोजन समिति के कार्यकर्ता पानी की बौछारें करते हैं। पानी की बौछारों के बीच जिस दल के खिलाड़ी पिरामिड बनाकर मटकी तक पहुंचकर फोड़ देते हैं, उस दल को विजेता घोषित किया जाता है। खिलाड़ियों का पिरामिड बनाकर मटकी तक पहुंचने का समय निश्चित होता है। कार्यक्रम करीब 8 बजे शुरू होता है और समापन लगभग रात 11 बजे होता है।
विहिप के प्रखंड अध्यक्ष पूनम चंद सोनी व बजरंग दल नगर संयोजक सुशील सैनी के मुताबिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 7100 रुपए व उप विजेता टीम को 4100 रुपए नकद और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम की तैयारियों में बजरंग दल प्रखंड संयोजक धर्मवीर सैनी, मुकेश सैनी, पंकज सैनी, रोहिताश्व सैनी, दीपक सैनी आदि लगे हुए हैं।