[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विश्व हिंदू परिषद नवलगढ़ की ओर से षष्ठी पूर्ति वर्ष पूर्ण होने पर मिठ्ठूका धर्मशाला में स्थापना दिवस व जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

विश्व हिंदू परिषद नवलगढ़ की ओर से षष्ठी पूर्ति वर्ष पूर्ण होने पर मिठ्ठूका धर्मशाला में स्थापना दिवस व जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया।

विश्व हिंदू परिषद नवलगढ़ की ओर से षष्ठी पूर्ति वर्ष पूर्ण होने पर मिठ्ठूका धर्मशाला में स्थापना दिवस व जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : विश्व हिंदू परिषद नवलगढ़ की ओर से षष्ठी पूर्ति वर्ष पूर्ण होने पर मिठ्ठूका धर्मशाला में स्थापना दिवस व जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रणवोच्चार व विजय महामंत्र से हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया ने की। मुख्य अतिथि सुंदरनाथ महाराज थे। विभाग मंत्री सतीश चन्द्र मिश्रा, हिंदू जागरण मंच के संरक्षक रामकुमार सिंह राठौड़, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश माहिच विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात चिरायु बासोतिया ने देशभक्ति गीत सुनाया। बच्चों, महिलाओं व पुरुषों के लिए हनुमान चालीसा गायन प्रतियोगिता, राधा कृष्ण पोशाक प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व भजन गायन प्रतियोगिता हुई। प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य उद्बोधन रामकुमार सिंह राठौड़ ने विश्व हिन्दू परिषद के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। विभाग मंत्री सतीश चन्द्र मिश्रा व सुंदरनाथ महाराज ने संबोधित किया। राम मोहन सेकसरिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन गोविंद मिश्रा ने किया। अंत में शांति पाठ व जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया व प्रसाद वितरित किया गया।

कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद कड़वासरा, पंडित शंकरलाल शर्मा, सुरेश कुमावत, अनिल बिरोलिया, अनूप शर्मा, सज्जन जोशी, सीताराम घोड़ेला, प्रो डीपी शर्मा, डॉ गिरधारी लाल, प्रो सीएस राजाव, दीनदयाल स्वामी, सुभाष सिंह कछावा पवन शर्मा, भानु प्रकाश छापोला, डॉ संजय सैनी, पंकज शाह, शक्तिसिंह शेखावत, विजय मिश्रा, सुहित पाड़िया, भगवती शर्मा, मुरली मनोहर चोबदार, नंदकिशोर सोनी, अनिता कुमावत, ममता सैनी, बबिता स्वामी, पूजा सैनी, बबिता शर्मा, पुष्पा पंवार, पूनम शर्मा, रेनू शर्मा, रवि धूत, टीएम त्रिपाठी, इंद्रा शर्मा, अशोक पाटोदिया, संगीता धूत, विनिता पारीक, रेखा बगड़िया, मुरारीलाल इंदोरिया, दीपा पाटोदिया, सुरेश जांगिड़ सहित सैकड़ों गणमान्यजन उपस्थित थे।

Related Articles