[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ऑनलाइन सट्टा चलाते 4 बुकी गिरफ्तार:रजिस्टर पर मिला 2.80 करोड़ का हिसाब, आरोपियों से लैपटॉप और 12 मोबाइल किए बरामद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

ऑनलाइन सट्टा चलाते 4 बुकी गिरफ्तार:रजिस्टर पर मिला 2.80 करोड़ का हिसाब, आरोपियों से लैपटॉप और 12 मोबाइल किए बरामद

ऑनलाइन सट्टा चलाते 4 बुकी गिरफ्तार:रजिस्टर पर मिला 2.80 करोड़ का हिसाब, आरोपियों से लैपटॉप और 12 मोबाइल किए बरामद

सूजानगढ़ : सूजानगढ़ के सांडवा पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खेल रहे चार लोगों को एक ढाणी से गिरफ्तार किया है। इनसे पुलिस ने एक रजिस्टर बरामद किया है, जिसमें करीब 2.80 करोड़ रुपए का हिसाब लिखा हुआ था।

एसएचओ कैलाश चन्द्र ने बताया कि, जानकारी में आया है कि कुछ लोग सांडवा के नजदीक भटलाई ताल के पास श्रीभगवान जाट के खेत में ऑनलाइन ऐप के माध्यम से आईडी चलाकर क्रिकेट पर सट्टा खेल रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस ने एसएचओ के नेतृत्व में छापा मारकर बुकी श्रीभगवान जाट, मुकेश, रामचंद्र व सुनील को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सटोरियों से 12 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और 9 एटीएम कार्ड बरामद कर जब्त कर लिए।

एसएचओ कैलाश चन्द्र ने बताया कि मौके पर मिले दो रजिस्टर और ऑनलाइन ऐप से 2 करोड़ 80 लाख 66 हजार 555 रुपए के सट्टे का हिसाब मिला है।

पार्टनरशिप में चला रहे थे बुकी आईडी
सट्टे की कार्रवाई में पकड़ा गया श्री भगवान किसान है। इसकी सांडवा में एक दुकान भी है। मुकेश एक स्टूडेंट है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। सुनील एक पेशेवर सटोरिया है और उदयपुर का है। रामचंद्र भी की भी सांडवा में दुकानदार है

Related Articles