[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जालान अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए पैदल मार्च:210 किमी की दूर तय कर सीएम से मुलाकात करेगी युवाओं की टीम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

जालान अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए पैदल मार्च:210 किमी की दूर तय कर सीएम से मुलाकात करेगी युवाओं की टीम

जालान अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए पैदल मार्च:210 किमी की दूर तय कर सीएम से मुलाकात करेगी युवाओं की टीम

रतनगढ़ : चूरू की रतनगढ़ तहसील के गवर्नमेंट जालान अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए रतनगढ़ के युवा आगे आए हैं। पूर्व पार्षद अमरचंद माली के नेतृत्व में शनिवार को इन युवाओं की टीम पैदल जयपुर के लिए रवाना हुई। ये लोग 210 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर सीएम से मुलाकात करेंगे और जालान अस्पताल में खाली पड़े डॉक्टरों के पदों को भरने, आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने की मांग करेंगे। इसके साथ ही गवर्नमेंट जालान कॉलेज व गवर्नमेंट गल्र्स कॉलेज में वर्षों से खाली पड़े व्याख्याताओं के पदों पर नियुक्ति करने की मांग करेंगे।

पूर्व पार्षद माली ने बताया कि गत सरकार ने अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत कर दिया था, लेकिन यह अस्पताल वर्तमान में रेफरल अस्पताल बना हुआ है। यहां डॉक्टरों के 42 पद है। जिनमें से 22 पद रिक्त चल रहे हैं, जिसके चलते मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है। वहीं कई आवश्यक संसाधनों की भी कमी है।

उन्होंने बताया कि गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में व्याख्याताओं के रिक्त पदों को लेकर भी छात्राओं की पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ रहा है। वहीं, गवर्नमेंट जालान कॉलेज में भी रिक्त पदों की समस्या से स्टूडेंट परेशान है। वह लोग विरोध स्वरूप रतनगढ़ से पैदल मार्च करते हुए जयपुर पहुंचेगे। जहां एक सितंबर को सीएम से मिलकर इन समस्याओं के समाधान की मांग करेंगे।

पूर्व पार्षद अमरचंद माली के साथ विजयकुमार मेघवाल, गणेश मेघवाल, देवकीनंदन, शिवरतन, कार्तिक माली, मुकेश मेघवाल, राकेश रॉयल सहित कई युवा जयपुर गये है। युवाओं को जयपुर पैदल रवाना करते समय पार्षद राजेंद्र बबेरवाल, निरंजन ताम्रायत, रोहित लाटा, नंदकिशोर कंदोई, अनिता महर्षि, विनोद प्रजापत, रामावतार सेवदा, दीपक डीडवानिया, प्रतिपक्ष नेता लालचंद प्रजापत, सुनील मारोठिया व पूर्व पार्षद रज्जा मुराद सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles