[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में लूट के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार:बाइक सवार से नकदी से भरा बैग लूटने की कोशिश की थी, जयपुर और सीकर से पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में लूट के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार:बाइक सवार से नकदी से भरा बैग लूटने की कोशिश की थी, जयपुर और सीकर से पकड़ा

सरदारशहर में लूट के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार:बाइक सवार से नकदी से भरा बैग लूटने की कोशिश की थी, जयपुर और सीकर से पकड़ा

सरदारशहर : सरदारशहर में बाइक चालक से लूट के प्रयास के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पर्यावरण चौक के पास लूट की कोशिश की थी, जिसे मनरेगा महिलाकर्मियों ने नाकाम कर दिया था। आरोपियों को जयपुर और सीकर से बापर्दा गिरफ्तार किया गया है।

थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज ने बताया कि 12 अगस्त की दोपहर में कार सवार चार जनों ने एक बाइक चालक के साथ नगदी से भारी बैग छीनकर लूट का प्रयास किया था। लेकिन मौके पर काम कर रही मनरेगा महिलाकर्मियों ने लुटेरों से बैग को वापस छीन लिया था। जिसके चलते लुटेरों को सफलता नहीं मिली थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी के निर्देशन में एएसआई रामनिवास मीणा, साइबर सेल अधिकारी कॉन्स्टेबल रामचंद्र सिहाग और विराट सिंह की एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। जिससे आरोपियों का पता चला। इस पर पुलिस ने दूदू जिला निवासी मोहम्मद आसिफ (24) को जयपुर से और सीकर निवासी सुनील कुमार (19) को सीकर से बापर्दा गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी ने बताया कि अब पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी ने बताया कि अब दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles