[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अपहरण का मामला:लिव इन रिलेशन में रह रही युवती के प्रेमी का अपहरण यु​वती ने अपने परिजनों के खिलाफ कराई रिपोर्ट दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़भरतपुरराजस्थानराज्य

अपहरण का मामला:लिव इन रिलेशन में रह रही युवती के प्रेमी का अपहरण यु​वती ने अपने परिजनों के खिलाफ कराई रिपोर्ट दर्ज

अपहरण का मामला:लिव इन रिलेशन में रह रही युवती के प्रेमी का अपहरण यु​वती ने अपने परिजनों के खिलाफ कराई रिपोर्ट दर्ज

भरतपुर : डीग श्हर के बस स्टैंड के पास नगर रोड स्थित वाहनों के धुलाई सेंटर से रविवार की सुबह कुछ लोग एक महिला से मारपीट कर उसके पुत्र का अपहरण करके ले गए।अपहरण की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस की टीम अपहरणकर्ताओं की तलाश में उत्तर प्रदेश भेजी गई है। युवती लिव इन रिलेशन में रह रही थीऔर अपहृत उसका प्रेमी है।युवती ने अपने परिजनों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना कोतवाली प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया है कि सोनिया पुत्री प्रेमवीर सिंह निवासी शादीपुर थाना पिसावा जिला अलीगढ़(यूपी) पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।इसमें बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े 8बजे गांव शादीपुर जिला अलीगढ़ निवासी चाचा योगेंद्र सिंह वचंद्रवीर, भाई कुनाल पुत्र चन्द्रवीर सिंह और गांव अमरह निवासी जीजा मनोज पुत्र सिंगार, शादीपुर गांव निवासी प्रवीन पुत्र देवेन्दर सिंह और दो चार अन्य व्यक्ति नगर रोड स्थित घर में घुस आए और कृष्णा पुत्र भूपेंद्र सिंह से मारपीट करते हुए उसका अपहरण कर ले गए।

जब कृष्णा की मां सुषमा पत्नी भूपेंद्र सिंह ने अपने बेटे को ले जाने से रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उससे धक्कामुक्की कर उसे चोटिल कर दिया।युवक कृष्णा पुत्र भूपेंद्र सिंह जो अपने पिता के साथ नगर रोड स्थित अपनी दुकान पर वाहनों की धुलाई करता है। उसकी मां सुषमा की ननिहाल शादीपुर में है। कृष्णा अपनी मां के मामा के लड़के देवेंद्र के साथ शादीपुर जाया करता था।इसी दौरान प्रवीण के घर के पड़ोस में रहने वाली सोनिया पुत्री प्रेमवीर उसके संपर्क में आई।

दोनों के बीच प्रेम संबंधों के चलते सोनिया 2 माह पहले शादीपुर से कृष्णा के साथ अपने परिवारीजनों की मर्जी के खिलाफ आकर उसके डीग स्थित घर में रहने लगी। इस पर सोनिया के पिता प्रेमवीर ने कृष्णा के खिलाफ उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का मुकदमा 25 जून 2024 को थाना पिसावा जिला अलीगढ़ में दर्ज कराया था। जिस पर सोनिया ने अपने को बालिग बताते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका प्रस्तुत कर स्वेच्छा से कृष्णा के साथ रहने की बात कहते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आवेदन किया था। कोर्ट ने दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी।

“डीग पुलिस की टीम फिलहालकृष्णा को अपहरणकर्ताओं केचंगुल से मुक्त करने के लिएशादीपुर गई हुई है।”

—रामकेशमीणा, प्रभारी, थाना कोतवालीडीग।

Related Articles