खेतड़ी : रविवार को टोडी मोहल्ला खेतड़ी में स्थित अंबेडकर भवन में एससी एसटी संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता श्रवण दत्त नरनोलिया ने की। बैठक में 21 अगस्त को हुए भारत बंद को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक को महावीर प्रसाद तोगड़िया, लक्ष्मी नारायण मीणा, नागरमल ढिकवाल, राम सिंह सिहोड, बलबीर छापोला, पार्षद हरमेंद्र चनानिया, रामनिवास मीणा, पार्षद गोकुलचंद मेहरड़ा, मनीष घुमरिया ने सम्बोाधित किया।
बैठक में वक्ताओं द्वारा भारत बंद में सहयोग देने प्रशासन व खेतड़ी व्यापार मंडल का धन्यवाद दिया गया। बैठक में 11 दिसंबर 2024 को दिल्ली में होने वाली महारैली को लेकर भी चर्चा की गई जिसमें सभी को एक बार फिर से एकत्रित होने का आह्वान किया गया। साथ ही सभी के द्वारा एससी एसटी की संयुक्त संघर्ष समिति बनाने पर भी चर्चा की गई। संघर्ष समिति बनाने के लिए आगामी बैठक 1 सितंबर 2024 को पुनः बुलाकर सभी की सहमति से बनाई जाएगी।
इस अवसर पर मुकेश बनेटीबाल, रमेश मेघवाल, संजय मीणा, मेजर भूपेंद्र मेघवाल, प्रमोद बवेरवाल, जगमोहन गोठवाल, संतोष बबेरवाल, विजेश मेहरड़ा, योगेश चनानिया, हरिराम मीणा, सतवीर मीणा, नरेश बैरवा , शंकर मीणा सहित कई लोग मौजूद रहे।