रात्रि में घर में घुसकर रुपए व मोबाइल चोरी के मुलजिम को किया गिरफ्तार : बार बार बदल रहा था लोकेशन
रात्रि में घर में घुसकर रुपए व मोबाइल चोरी के मुलजिम को किया गिरफ्तार : बार बार बदल रहा था लोकेशन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम दुधवा में दिनांक 13 मई को रात्रि के समय घर में घुसकर रूपये व दो मोबाईल फोन चोरी की घटना की गंभीरता को देखते मुल्जिम की तलाश हेतू गठित टीम द्वारा अथक प्रयास से 25 अगस्त 24 को घटना में शरीक मुल्जिम मुखराम उर्फ मुखा को गिरफतार कर मुल्जिम की निशादेही से चुराये गया माल दो मोबाईल बरामद किये गये है। थानाधिकारी सरदारमल चौधरी ने बताया कि दिनांक 13.05.24 को ग्राम दुधवा मे सुमन देवी के घर में रात्रि के समय घुसकर तीस हजार रूपये व दो मोबाईल चोरी की रिपोर्ट मिली थी। जिस पर आरोपी की तलाश हेतू गठित टीम द्वारा भरसक प्रयास किये गये एंव घटना के संबंध में आस पास रास्तो पर लगे सीसीटीवी फुटेज खगांले गये एंव अन्य तकनीकी माध्यमों एवं सुत्रों से मुल्जिम की तलाश ग्राम दुधवा के आसपास मे संभावित स्थानों पर की जाकर संदिग्धो से पुछताछ की गई अथक प्रयास के परिणाम स्वरूप घटना के मुख्य आरोपी मुखराम उर्फ मुखा पुत्र पतराम गुर्जर उम्र 30 साल निवासी दलपतपुरा (दिलपुर) थाना पाटन जिला नीमकाथाना को गिरफ्तार किया जाकर कड़ी पुछताछ की गई। जिसमे आरोपी के जुर्म स्वीकार करने पर गिरफतार किया जाकर मुल्जिम की निशादेही से दो मोबाईल बरामद किये गये। तथा आरोपी से चुराये गये रूपयों के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। इस कार्यवाही में कांस्टेबल चोखाराम का विशेष योगदान रहा। इस दौरान टीम में थानाधिकारी सरदारमल चौधरी, एचसी अशोक कुमार, कांस्टेबल चौखाराम आदि थे।