बड़ागांव अंबेडकर भवन बड़ागांव में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों की बैठक
बड़ागांव अंबेडकर भवन बड़ागांव में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों की बैठक
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
बड़ागांव : आंबेडकर वेलफेयर सोसायटी के नेतृत्व में समाज की बैठक बुलाई गई। 21 अगस्त 2024 को भारत बंद के दौरान इस्लामपुर में निकाली गई रैली में उप सरपंच रविंद्र कुमार गर्वा भारतीय संविधान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था लेकिन अनुसूचित जाति एवं जनजाति के खिलाफ मानसिकता रखने वाले लोग उस नारे को पाकिस्तान जिंदाबाद के रूप में प्रचारित कर गांव में अशांति का माहोल बना रखा है । इसके चलते गर्वा का पूरा परिवार मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है । जबकि प्रशासन इसकी उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन दे चुका है। लेकिन अभी तक लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। हम सब प्रशासन से मांग करते हैं कि इस मामले में निष्पक्ष जांच करवाई जाए। इसके लिए गांव का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को जिला कलक्टर झुंझुनूं को इस बाबत ज्ञापन देगा।
इस अवसर पर विश्वंभर लाल, राधेश्याम तानेनिया, बुधराम, ग्यारसीलाल जिनोलिया, प्रमोद कुमार, रोहिताश्व, विनोद कुमार, शुभम, अमित, बंशीलाल, सतीश कुमार, मनजीत, संदीप कुमार, विक्रम सिंह, अमित कुमार, बंटी कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।