भीलवाड़ा : एक युवक से जान पहचान और दोस्ती के बाद ब्लैकमेल कर झूठें मामले में फसाने की धमकी देकर 10 लख रुपए वसूल करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है।
मामला शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है यहां रहने वाली एक महिला ने अपने भाई के फ्रेंड से पहले जान पहचान की, फिर दोस्ती कर मोबाइल पर कॉल करने लगी और उसके बाद ब्लैकमेल कर उससे 10 लाख रुपए वसूल लिए और युवक पर और रुपए देने का प्रेशर बनाया गया। ब्लैकमेलिंग से परेशान इस व्यक्ति में थाने में रिपोर्ट दर्ज कारवाई। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया की 24 जुलाई को दिलीप सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमे बताया कि उसके फ्रेंड की सिस्टर सुनिता से उसकी जान-पहचान हुई। सुनिता उसे मोबाइल पर कॉल करने लगी और दोनों की बातें हुई। एक दिन सुनिता ने उसे चंद्रशेखर आजादनगर में अपने मकान पर बुलाया और यहां नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। उसके अश्लील फोटो व विडियो बना लिए और फिर उसे ब्लैकमेल कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां देने लगी।
सुनिता व उसके भाई नंदकिशोर दोनों ने मिलकर उससे 10 लाख रुपए ऐंठ लिए और बार-बार उसे और रुपए देने के लिये परेशान करने लगे। थानाप्रभारी गजेंद्र सिंह ने इस मामले में 33 वर्षीय आरोपी सुनिता पुत्री मदन लाल ढोली चंद्रशेखर आजादनगर को गिरफ्तार किया।