चिड़ावा में दिन दहाड़े बाइक चोरी:वारदात से पहले बदमाशों ने की रैकी, तलाश में जुटी पुलिस
चिड़ावा में दिन दहाड़े बाइक चोरी:वारदात से पहले बदमाशों ने की रैकी, तलाश में जुटी पुलिस

चिड़ावा : चिड़ावा में शहर के नया बस स्टैंड के पास दिनदहाड़े बाइक चोरी की वारदात सामने आई है। जिसमें कुछ संदिग्ध युवक पहले रैकी करते नजर आ रहे हैं। बाद में एक युवक बाइक को लेकर सुलताना बस स्टैंड की तरफ फरार हो जाता है। जिसकी सूचना पर पहुंचे नया बस स्टैंड चौकी प्रभारी बलबीर चावला ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने अपनी बाइक को विजय बस सर्विस के कार्यालय के सामने खड़ा किया था, जो कि कुछ देर बाद आकर देखा तो बाइक नहीं मिली। जिसकी पुलिस को सूचना दी। इस बीच पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए नया बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाले। जिसमें तीन युवक कपड़े से मुंह ढककर इधर-उधर टहलते हुए नजर आते हैं। जिसमें से बाद में एक युवक बाइक को उठाकर फरार हो जाता है। वारदात दोपहर करीब 11:45 बजे की बताई जा रही है। पुलिस टीम चोरों की तलाश कर रही है। इससे पहले भी शहर में बाइक चोरी की वारदातें हो चुकी हैं।