[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुढा गोड़जी : लापता महिला की तलाश में दर-दर भटकते परिजन:महिला की मानसिक हालत सही नहीं है:महिला के पति व पुत्रों ने खोजने की अपील


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

गुढा गोड़जी : लापता महिला की तलाश में दर-दर भटकते परिजन:महिला की मानसिक हालत सही नहीं है:महिला के पति व पुत्रों ने खोजने की अपील

लापता महिला की तलाश में दर-दर भटकते परिजन:महिला की मानसिक हालत सही नहीं है:महिला के पति व पुत्रों ने खोजने की अपील

गुढा गोड़जी : गुढा गोड़जी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनकसास के राजस्व ग्राम खोह गांव से बीते 6 दिन पहले सजना देवी पत्नी किशनलाल घर से बिन बताए निकल गई परिजनों ने बताया कि महिला की मानसिक हालत सही नहीं है। महिला के पति ने बताया कि मेरी पत्नी ने गले में बादलिया पहन रखा है। पैरों में जूते पहन रखे हैं नई चुनरी ओढ़ रखी है। उनके पास मोबाइल भी है परंतु वह बंद आ रहा है। महिला के पति किशनलाल ने बताया कि ससुराल शादी में जाकर वापस घर आ रहे थे घर से पहले मैं किसी काम से रुक गया और मेरी पत्नी घर नहीं जाकर कहीं और रास्ता भटक गई क्योंकि उनकी मानसिक हालत सही नहीं थी पिछले 6 दिन से हम दर-दर पर उनकी खोज कर रहे हैं परंतु अभी तक उनका कोई भी सूचना नहीं मिली थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है।

अतः सभी आमजन से निवेदन है कि आपको जहां कहीं भी सूचना मिले आप हमारे इन नंबरों पर सूचना दें। सूचना देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम दिया जाएगा। आपके छोटे से प्रयास से मेरे बच्चों को उनकी मां का प्यार मिल जाएगा। आप सभी लोग मेरी पत्नी को खोजने का प्रयास करें। मेरे परिवार के मोबाइल नंबर 8619919691,667722726, 9887724333 पर जानकारी दें।

Related Articles