[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोगाजी धाम में दूध में चूना डालकर प्रति वर्ष चढ़ाई जाती खोल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गोगाजी धाम में दूध में चूना डालकर प्रति वर्ष चढ़ाई जाती खोल

गोगाजी धाम में दूध में चूना डालकर प्रति वर्ष चढ़ाई जाती खोल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला : मेहाडा में प्रतिवर्ष मेले से पूर्व पंचमी को खोल चढ़ाई की रस्म की जाती है। जानकारी देते हुए भगत अशोक कुमार ने बताया की प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले तीन दिवसीय वार्षिक मेले से पूर्व पंचमी को मंदिर में खोल चढ़ाई जाती है। इसके तहत गांव के प्रत्येक घर से ग्रामीण दूध लेकर आते हैं जो मंदिर में बड़े-बड़े कड़ाह में एकत्रित किया जाता है ।इस दूध में चुना डालकर गांव के नवयुवक संपूर्ण मंदिर में पुताई करते हैं ।शुक्रवार को मंदिर में खोल की रस्म का आयोजन हुआ।

इसमें नवयुवक मंडल मेहाड़ा के कार्यकर्ताओं संदीप सिंह, कपिल, मनोज किराड, राजेंद्र, सुरेंद्र किराड, कैलाश गहलावत, राजेश कुमार गहलावत, शीशराम, हवलदार सुंडाराम, मोहनलाल स्वामी, सुरेश कुमार सैनी, अनिल कुमार गुप्ता, विनोद बालाजी, कृष्ण कुमार, रोताश शर्मा सहित दर्जनों लोगों ने श्रमदान से मंदिर में पुताई की ।दोपहर में झंडा रस्म का भी आयोजन हुआ तथा मंदिर में गोगा बाबा की जय के साथ झंडा चढ़ाया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल सिहोड़ रोड मेहाडा के द्वारा धाम परिसर में विशाल भंडारे को आयोजन हुआ। इसमें सैकड़ो लोगों ने पंगत प्रसाद ग्रहण किया।

Related Articles