महान सूफी संत हाजिब शकरबार का सालाना मेला 25 से, तैयारी के संबंध में जिला कलेक्टर ने भी निर्देश दिए
महान सूफी संत हाजिब शकरबार का सालाना मेला 25 से, तैयारी के संबंध में जिला कलेक्टर ने भी निर्देश दिए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : महान सूफी संत हजरत शहीद सैयद अलाउद्दीन अहमद हाजिब शकरबार (र.अ.) नरहड़ का तीन दिवसीय सालाना भादवा मेला बड़ी शान व शौकत रिवायतों के साथ 25 से 27 अगस्त तक भरा जाएगा। दरगाह वक्फ इंतजामिया कमेटी के चेयरमैन खलील बुडाना ने बताया कि 25 अगस्त प्रातः से मेले का आगाज होगा। जिसमें राजस्थान के सुप्रसिद्ध कव्वालो द्वारा अपने कलाम पेश किए जाएंगे। 26 अगस्त रात्रि को मशहूर दुलजी राणा एण्ड पार्टी चिड़ावा द्वारा अपने परंपरागत खेल पेश करेंगे। 27 अगस्त को मेले के आखिरी दिन सभी जायरीन भावुक तरीके से अगले भादवा मेले में हाजिरी होने की मन्नतें मांगेगे। बुडाना ने बताया कि तीनों दिन समाज सेवकों द्वारा निःशुल्क लंगर एवं चिकित्सा व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले की संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है। कौमी एकता के इस मेले में शांति व्यवस्था के इंतजाम व जायरीन की सुविधा के लिए जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने चिडावा उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता सहित इंतजामिया वक्फ कमेटी नरहड दरगाह व संबंधित अधिकारियां को मेले में सुचारू व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए है।