[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आखिर जिले में स्थानीय निकायों में ईओ व चैयरमैन में टकराव क्यों है ?


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आखिर जिले में स्थानीय निकायों में ईओ व चैयरमैन में टकराव क्यों है ?

आखिर जिले में स्थानीय निकायों में ईओ व चैयरमैन में टकराव क्यों है ?

राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला पिलानी, वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक चिंतक

गृह जिले झुंझुनूं की स्थानीय निकायों की कार्यशैली की बात करें तो सूरजगढ़ नगरपालिका अधिशासी अधिकारी व चैयरमेन में टकराव खुलकर सामने आया है । सूत्रों के अनुसार नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सत्यनारायण स्वामी ने भाजपा की चैयरमैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक आदेश निकाला है उनकी इजाजत बिना कोई भी दस्तावेज चैयरमैन को न दिखाएं जाए । ईओ ने चैयरमेन पर अनावश्यक रूप से निजी स्वार्थों से वशीभूत होकर कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए रिकार्ड को खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया है । उन्होंने इस तरह के आदेश पारित करने को लेकर उचित ठहराते हुए नगरपालिका अधिनियम 2009 में वर्णित प्रावधानों का हवाला दिया है । इसको लेकर भाजपा की चैयरमैन पुष्पा गुप्ता ने मुख्यमंत्री भजनलाल, मंत्री व स्वायतता शासन सचिव को पत्र लिखकर ईओ की शिकायत की है । अब सवाल उठता है कि झुंझुनूं जिले की स्थानीय निकायों के ईओ व निर्वाचित चैयरमैन के बीच टकराव आखिर क्यों है । विदित हो नगरपालिका विद्याविहार पिलानी के ईओ पर चैयरमैन ने गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे । भाजपा के सता में आते ही झुंझुनूं, चिड़ावा व पिलानी में स्थित अधिकारियो को लगाया गया था उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हुए हैं और राजस्थान सरकार के एक आदेश के अनुसार जिन अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप है उनको फील्ड पोस्टिंग नहीं दी जा सकती है ।

अब यह एक ज्वलंत प्रश्न है कि ऐसे अधिकारी किस स्थानीय नेता की डिजायर पर लगाए गये । आखिर उन नेताओं का क्या निजी स्वार्थ था जो ऐसे अधिकारियों को लगाने की अनुशंसा की गई ? झुंझुनूं, चिडावा व पिलानी में तो कांग्रेस समर्थित चैयरमैन है लेकिन सूरजगढ़ में भाजपा समर्थित चैयरमैन होने के बावजूद इस तरह का टकराव देखने को मिले तो विकास के काम होने की बात करना बेमानी होगा । भाजपा भ्रष्टाचार को लेकर बड़े बड़े दावे करती है लेकिन ईओ भ्रष्टाचार के आरोपो से घिरे हुए हैं ।

इस तरह के अधिकारियों से जिले में विकास की आशा करना बेकार ही है । इसको लेकर भाजपा जिले के नेताओं व संगठन को गंभीरता से सोचना होगा कि आगामी झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव में नगर निगम की कार्यशैली भी चुनावी चुनावी मुद्दा होगा ।

राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला पिलानी, वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक चिंतक

Related Articles