हत्यारों को कठोर सजा दिलवाने की मांग, ज्ञापन दिया
हत्यारों को कठोर सजा दिलवाने की मांग, ज्ञापन दिया

झुंझुनूं : सर्व समाज की महिला प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर चिन्मयी गोपाल व एसपी शरद चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में दुष्कर्म कर हत्या करने का विरोध जताया। उन्होंने हत्या के आरोपी को कठोर सजा दिलवाने, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाने व आर्थिक रुप से मदद करने व पीड़ित परिवार की सुरक्षा करने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में नेतराम मघराज टीबड़ेवाल राजकीय महिला कॉलेज की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बबली सैनी, भाजपा नगर मंडल की अध्यक्ष सावित्री सैनी, एडवोकेट कविता सैनी, एडवोकेट लक्ष्मी चौधरी, उप प्रधान सरला सैनी, रजनी, शारदा, कंचन, मोनिका, मंजू सैनी, गीता सैनी, प्रमिला शर्मा, प्रियंका सैनी आदि मौजूद थी।