[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पार्किंग में खड़ी कारों से सामान चुराने वाले पकड़े, CCTV:जेल से बाहर आते ही वारदात में जुटे, डुप्लीकेट चाबी से करते थे वारदात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पार्किंग में खड़ी कारों से सामान चुराने वाले पकड़े, CCTV:जेल से बाहर आते ही वारदात में जुटे, डुप्लीकेट चाबी से करते थे वारदात

पार्किंग में खड़ी कारों से सामान चुराने वाले पकड़े, CCTV:जेल से बाहर आते ही वारदात में जुटे, डुप्लीकेट चाबी से करते थे वारदात

झुंझुनूं : राणी सती मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की कार से सामान चोरी करते दो युवकों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। मंदिर के बाहर होम्योपैथिक औषधालय के पास दो युवक डुप्लीकेट चाबी से गाड़ियों के दरवाजे खोलकर सामान चोरी का प्रयास कर रहे थे। युवकों की हरकत मंदिर के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिखाई दे रही थी। मंदिर में कंट्रोल रूम प्रभारी हैड कॉन्स्टेबल सतीश कुमावत को दोनों युवकों की गतिविधि संदिग्ध लगी तो मंदिर के बाहर जाकर देखा। दोनों युक्क गाड़ियों के दरवाजे खोलकर सामान चोरी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों युवकों वार्ड 55 मोडा पहाड़ क्षेत्र निवासी विजेंद्र व मंड्रेला रोड निवासी फारूक को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई। पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ पहले से चोरी के मामले दर्ज हैं।

सात दिन पहले ही जेल से छूटकर आया

सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में पता चला कि दोनों दोपहर 3:26 बजे बाइक से आए। मंदिर के नजदीक जाली वाले गेट के पास बाइक खड़ी की। दस मिनट में ही आरोपियों ने डुप्लीकेट चाबी से तीन कारों के दरवाजे खोलकर सामान चुरा लिया। चोरी करते पकड़े गए आरोपी विजेंद्र ने करीब डेढ़ महीने पहले राणी सती मंदिर के सामने से 35 हजार रुपए चोरी किए थे। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने विजेंद्र को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया था।

जेल में 40 दिन रहने के बाद 14 अगस्त को ही वह जेल से बाहर आया था और फिर से चोरी करने लगा। उसने बुधवार को अपने साथी फारूक के साथ मिलकर फिर से चोरी का प्रयास किया और दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए। युवकों ने बताया कि राणी सती मंदिर में दूसरे प्रदेशों के श्रद्धालु आते हैं। मंदिर से कुछ ही दूरी पर इन श्रद्धालुओं की गाड़ियां खड़ी होती हैं। एकांत में खड़ी कारों को आसान टारगेट मानकर डुप्लीकेट चाबी से इनके दरवाजे खोलकर सामान चोरी कर लेते हैं।

Related Articles