[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रिंटेड नोटों से खरीद रहे थे भेड़ बकरी:ए-4 साइज के पेपर पर चार-चार नोट प्रिंट कर रहे थे, पुलिस ने दो कलर प्रिंटर व दो कटर जब्त किए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रिंटेड नोटों से खरीद रहे थे भेड़ बकरी:ए-4 साइज के पेपर पर चार-चार नोट प्रिंट कर रहे थे, पुलिस ने दो कलर प्रिंटर व दो कटर जब्त किए

प्रिंटेड नोटों से खरीद रहे थे भेड़ बकरी:ए-4 साइज के पेपर पर चार-चार नोट प्रिंट कर रहे थे, पुलिस ने दो कलर प्रिंटर व दो कटर जब्त किए

94.94 लाख के साथ पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तार
​​​​​​​प्रिंटेड नोटों से भेड़ बकरियां खरीदकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के बदमाशों से प्रॉडक्शन वारंट के दौरान पूछताछ करके बगरू पुलिस ने 85.94 लाख रुपए के जाली नोट बरामद कर लिए। इससे पहले इन बदमाशों से 9 लाख रुपए बरामद किए जा चुके थे।

सभी नोट 500-500 के है। गिरफ्तार आरोपी सुरेन्द्र सिंह, बेटा शिवम सिंह बारेठ नानूपुरी कॉलोनी झोटवाड़ा व प्रेमचंद जगन्नाथपुरी कॉलोनी झोटवाड़ा के रहने वाले है। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि ये बदमाश कलर प्रिंटर के जरिए नोट प्रिंट करके कटर से काट लेते है। उसके बाद उक्त नोटों की गड्डी के ऊपर-नीचे असली नोट लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर भेड़ बकरियां खरीद रहे थे।

इन बदमाशों ने 14 अगस्त को वीकेआई में किसी काम के बहाने एक ट्रक किराए पर लिया था। उसके बाद रास्ते में चालक को चकमा देकर ट्रक ले गए। इसके बाद उसी ट्रक को लेकर बगरू इलाके में बेगस गांव पहुंच गए, जहां पर किसानों को बातों में फंसाकर 82 बकरियां खरीद ली थी। इस दौरान ट्रक लेकर जाने लगे तो गांव वालों को शक हो गया और पकड़कर मारपीट करने लगे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर लोगों को शांत किया और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। उस वक्त कार की तलाशी लेने पर 9 लाख रुपए के जाली नोट मिले थे।

इन बदमाशों ने 14 अगस्त को वीकेआई में किसी काम के बहाने एक ट्रक किराए पर लिया था। उसके बाद रास्ते में चालक को चकमा देकर ट्रक ले गए। इसके बाद उसी ट्रक को लेकर बगरू इलाके में बेगस गांव पहुंच गए, जहां पर किसानों को बातों में फंसाकर 82 बकरियां खरीद ली थी। इस दौरान ट्रक लेकर जाने लगे तो गांव वालों को शक हो गया और पकड़कर मारपीट करने लगे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर लोगों को शांत किया और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। उस वक्त कार की तलाशी लेने पर 9 लाख रुपए के जाली नोट मिले थे।

ऐसे में आरोपियों के खिलाफ वीकेआई ट्रक लूटने का केस, बगरू में बकरियां चुराने और जाली नोट का केस दर्ज हुआ था। बगरू पुलिस ने जाली नोटों के मामले में तीनों आरोपियों को प्रॉडक्शन वारंट पर लेकर नोटों के संबंध में पूछताछ करने के बाद घरों की तलाशी ली तो 85.94 लाख रुपए की जाली नोट मिले। पुलिस को मौके पर दो कलर प्रिंटर व दो कटर भी मिले है। आरोपी ए-4 साइज के पेपर पर चार-चार नोट प्रिंट कर रहे थे। पुलिस को प्रिंट निकाली हुई कई सीट मिली है। आरोपी सभी नोट 500-500 के निकालते थे। इन सभी नोटों को कटिंग के बाद ऊपर-नीचे असली नोट लगाकर मार्केट में लेकर जाते थे।

Related Articles