नीमकाथाना में फाइनेंसकर्मी की संदिग्ध मौत:भाई ने दो लोगों पर नशे की ओवरडोज देने का लगाया आरोप, कहा-नशे की हालत में वीडियो बनाया
नीमकाथाना में फाइनेंसकर्मी की संदिग्ध मौत:भाई ने दो लोगों पर नशे की ओवरडोज देने का लगाया आरोप, कहा-नशे की हालत में वीडियो बनाया

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले में कथित रूप से नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई। मामला नीमकाथाना के सदर थाना क्षेत्र के मावंडा खुर्द खरबसो की ढाणी का है। परिजनों ने दो लोगों पर नशीला और जहरीला पदार्थ देने और मारपीट का वीडिया बनाने का आरोप लगाया है। परिजनों की ओर से सदर थाने में दो लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है।
सदर थाना एसएसआई राजेश कुमार ने बताया-विकास (मृतक) के भाई राजेश ने मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि विकास कुमार (26) फाइनेंस कंपनी में रिकवरी का काम करता है।
मंगलवार को सुबह वह घर से अपनी बाइक लेकर निकला था। रात को 8:30 बजे विनोद यादव निवासी मावंडा खुर्द ने फोन कर बताया कि घर से 2 किलोमीटर दूर विकास को माकड़ी फाटक पर छतरी वाले जोहड़े से नशे की हालत में लेकर आया हूं। मृतक के भाई राजेश ने आरोप लगाया कि उसके भाई विकास को विनोद कुमार और विनोद यादव ने छतरी वाले जोहड़े में ले जाकर मारपीट की। इसके बाद नशे का हाईडोज और जहरीला पदार्थ देकर वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे नशे की हालत में पटकर फरार हो गई। जिससे विकास की मौत हो गई।

रंजिश रखने का लगाया आरोप
रिपोर्ट में विकास के भाई रामनिवास ने बताया कि विकास के साथ दोनों आरोपी रंजिश रखते थे। जिसको लेकर सदर थाने में भी मामला दर्ज था। दोनों मामले में राजीनामा के लिए दबाव बना रहे थे। राजीनामा नहीं करने पर उसके भाई विकास के साथ मारपीट की और हाई डोज नशीला और जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी।
सदर थाने के एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी की है।