नीमकाथाना : सेना के ट्रक की टक्कर से घायल हुए राजस्थान के बाइक सवार जवान ने 17 दिन बाद मिलिट्री अस्पताल बेलगाम में दम तोड़ दिया। वे बेलगाम यूनिट से हथियार जमा करवाने कारागार की तरफ जा रहे थे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां आज बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। वे नीमकाथाना के पास गणेश्वर गांव के सेडूडा के रहने वाले थे।
एयरफोर्स में टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे
नीमकाथाना के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अजय शर्मा ने बताया- बलवीर सिंह (22) पिछले 4 साल से एयरफोर्स में टेक्नीशियन पद पर तैनात थे। कल उनकी पार्थिव देह नीमकाथाना के पास गणेश्वर गांव में लाई जाएगी। यहां सेडूडा में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी। वहीं ग्रामीण सदर थाने से पैतृक गांव तक तिरंगा यात्रा भी निकलेंगे।
चार बहनों के इकलौते भाई
सेडूडा के रहने वाले दीपक सिंह ने बताया- मृतक चार बहनों के इकलौते भाई थे। उनके पिता सुंदर सिंह मजदूरी करते हैं। ग्रामीणों ने बताया- चार वर्ष पहले की एयरफोर्स में भर्ती हुआ था। 3 बहनों की शादी की एक बहन अभी अविवाहित है, सैनिक की 4 दिसंबर को सगाई हुई थी। वहीं अक्टूबर माह में शादी होनी थी।