लग्जरी कार में बकरियां चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार:सदर पुलिस ने चूरू जेल से प्रोडक्शन वारंट पर किया अरेस्ट
लग्जरी कार में बकरियां चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार:सदर पुलिस ने चूरू जेल से प्रोडक्शन वारंट पर किया अरेस्ट

चूरू : चूरू की सदर पुलिस ने लग्जरी गाड़ी में बकरियां चोरी करने के दो आरोपियों को चूरू जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने बुधवार दोपहर दोनों चोरों का डीबी अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया है।
सदर थाना के एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने बताया कि चार अगस्त को खारिया निवासी कुलदीप मेघवाल ने रिपोर्ट दी उसके खेत से पांच बकरियां चोरी हुई थी। जिनको चोर अपनी लग्जरी गाड़ी में डालकर ले गये थे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। दूसरी ओर इन दोनों चोरों ने रतननगर थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान दोनों चोरों ने खारियां गांव में बकरी चोरी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया था।
कार्रवाई करते हुए सदर पुलिस ने कामड़िया हनुमानगढ निवासी गुलाम मोहम्मद और गुरदीप सिंह को चूरू जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने बताया कि दोनों चोरों से पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।