किशोरपुरा गांव में भी भारत बंद की गूंज
किशोरपुरा गांव में भी भारत बंद की गूंज
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
चंवरा : किशोरपुरा में एससी-एसटी के आरक्षण में सुप्रीमकोर्ट द्वारा जारी फैसले का जबरदस्त विरोध देखा गया। गांव के एससी-एसटी के लोगो ने 21 अगस्त को भारत बंद में सफल प्रयास किया ।इसी का नतीजा रहा की लगभग प्रतिष्ठान बंद रहे लोग आपने गांव और घरों में ही रहे। आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश में पहचान रखने वाले सुरेश मीणा किशोरपुरा को भारत बंद में नही देखा गया सूत्रों के अनुसार इस बार वो भारत बंद में राजधानी जयपुर में एससी-एसटी ओबीसी के लोगो के साथ कमान संभाले हुए बताए। भारत बंद में कई अन्य समाज के लोगो ने भी अपना समर्थन और सहयोग दिया है।
इस अवसर पर पंकज मीणा किशोरपुरा, सुरेंद्र कायल, श्रीराम मीणा, सांवर मल मीणा, राजकुमार, मदन लाल, पप्पू मासी, कुलदीप बड़जातिया, प्रभु मेघवाल, राहुल कुमार, राजेश कुमार, जीना सैनी, भरत सैन, गोपाल मेघवाल, रोहित कटारिया, पिकेश, मोहित कायल, योगेश कायल सहित कई लोग मौजूद थे।