उदयपुरवाटी में एससी एसटी संगठनों ने निकाली रैली:बंद का दिखा मिला जुला असर, विधायक हुए शामिल
उदयपुरवाटी में एससी एसटी संगठनों ने निकाली रैली:बंद का दिखा मिला जुला असर, विधायक हुए शामिल
उदयपुरवाटी : अनुसूचित जाति-जनजाति (SC-ST) के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कार्ट के फैसले के विरोध में बुधवार को भारत बंद के तहत उदयपुरवाटी में बाजार बंद रहे। इस दौरान एक सभा का आयोजन किया गया। साथ ही रैली निकाली गई। शहर में बंद का असर मिला-जुला रहा।
जानकारी के अनुसार सुप्रिम कोर्ट के निर्णय से नाराज एससी-एसटी वर्ग के लोगों ने बुधवार को बंद में शामिल होने का निर्णय लिया था। विरोध करने वाले लोग सात बत्ती के नजदीक एकत्रित हुए। वहां उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी सहित एससी-एसटी वर्ग के कुछ लीडर्स के साथ नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में एसडीओ कार्यालय पहुंचे। भारत बंद के तहत व्यापार मंडल के लोगों से दुकाने बंद रखने का आग्रह किया गया था इसलिए बाजार की ज्यादातर दुकाने दोपहर तक बंद रही।
बंद के दौरान मेडिकल, चाय-पानी, सब्जी की दुकानें व कुछ अन्य छोटी-बड़ी ज्यादातर दुकानें खुली रहीं। बंद समर्थकों के साथ रैली में विधायक भगवानाराम सैनी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीनारायण बड़ीवाल, पूर्व प्रिंसीपल केशरदेव मीणा, रवि बड़ीवाल, प्रदीप कनवा, पार्षद राधेश्याम रचेता, विजेंद्र नायक, पार्षद माहिर खान, सरपंच पवन वर्मा जैतपुरा, योगेंद्र सैनी नांगल, अमित अली कच्छावा, किशोर सैनी छापोली, सुभाष सैनी, संपत भूपेश आदि शामिल थे।