बबाई पुलिस ने क्रेशर पर फायरिंग और तोड़फोड़ के मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
बबाई पुलिस ने क्रेशर पर फायरिंग और तोड़फोड़ के मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : बबाई पुलिस ने क्रेशर पर तोड़फोड़ और फायरिंग के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। यह कार्रवाई रविवार को की गई।थानाधिकारी जयप्रकाश सिंह तंवर ने बताया कि 8 नवंबर 2024 को ढाणी मीनावाली निवासी दलीप सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दलीप सिंह पारस माइंस एंड मिनरल, प्रतिभा नगर गाडराटा में व्हीकल इंचार्ज हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, सुबह करीब तीन बजे पांच बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर क्रेशर पर पहुंचे। उन्होंने कमलेश शर्मा पर सामने से फायर किया। एक अन्य बदमाश ने सरिये से ऑफिस के गेट का शीशा तोड़ दिया और दो बदमाश अंदर घुस गए।बदमाशों ने ऑफिस में टेबल की दराजें और अलमारियां खंगालीं तथा जाते समय भी हवाई फायरिंग कर मौके से फरार हो गए।मामले में फरार आरोपियों की तलाश के लिए एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई थी। पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी।
इसी दौरान सूचना मिली कि वारदात में शामिल एक आरोपी अपने गांव आया हुआ है। पुलिस ने दबिश देकर वांछित आरोपी राकेश स्वामी (निवासी ढ़ाणी मंगलदास वाली तन भूरी भड़ाज, थाना परागपुरा) को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है और अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है।