रोड़ासर में हीरामल देव महाराज मंदिर में जागरण व भंडारे का आयोजन, 31 गुरुओं का किया सम्मान
रोड़ासर में हीरामल देव महाराज मंदिर में जागरण व भंडारे का आयोजन, 31 गुरुओं का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : ग्राम पंचायत तातीजा के रोड़ासर स्थित हीरामल देव महाराज मंदिर में रविवार को मुकेश गुरुजी के सानिध्य में गोठीयों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह हवन यज्ञ रखकर पूर्णाहुति एवं महाआरती के पश्चात हीरामल देव महाराज को भोग लगाया गया। इसके बाद 21 कन्याओं को भोजन कराकर भंडारे की शुरुआत की गई। ग्रामीणों, गोठियों एवं गुरुओं ने पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में 31 हीरामल देव महाराज देवस्थान मंदिरों से आए गुरुओं का बाना भेंटकर एवं दक्षिणा देकर सम्मान किया गया। इससे पूर्व रात्रि में जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकार रामसिंह चोटिया एंड पार्टी ने देवनारायण भगवान की कथा तथा बगड़वतो की गाथा प्रस्तुत की।
देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि मंदिर बनने से क्षेत्र के युवाओं में नशाखोरी रुकी है और देवआस्था के प्रति श्रद्धा बढ़ी है। उन्होंने मांग की कि हीरामल देव महाराज के सभी मंदिरों को देवस्थान विभाग में शामिल किया जाए।इस दौरान सभी गुरु एवं भक्तों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। सरपंच केसर देवी एवं समाजसेवी सुभाष कसाना ने मंदिर में ग्रेनाइट लगाने की घोषणा की। सुभाष कसाना द्वारा ही अपने निजी खर्चे से मंदिर परिसर में शौचालय निर्माण एवं इंटरलॉकिंग का कार्य करवाया गया।
इस अवसर पर गुरु राजेश कसाना कुठानियां, हजारीलाल, विकास छावड़ी, गुरु मेहरचंद रोड़ासर, विकास गुर्जर, गुरु गोकल रोजड़ा, मुखराम गुरु, रामनिवास गुरु बेसर्डा गोदरम्मा, गुरु जयनारायण, गुरु सुरेश, रामस्वरूप गुर्जर चिरानी, पूरणमल गुर्जर बांसियाल, गुरु कैलाश गुर्जर जसरापुर, सुरेंद्र, बृजेश गुर्जर, मोहन राम गुर्जर सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।