माँदरी की भूमिका जांगिड़ का राजस्थान क्रिकेट टीम में चयन
माँदरी की भूमिका जांगिड़ का राजस्थान क्रिकेट टीम में चयन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम माँदरी की बेटी भूमिका जांगिड़ का राजस्थान क्रिकेट अंडर 19 वर्षीय टीम में चयन हुआ है। बेटी भूमिका का चयन होने पर सरपंच किताब कृष्णिया, समाजसेवी शेरसिंह कृष्णिया, सुभाष जांगिड़, रामकुमार अग्रवाल, मनोज कुमार, पोस्टमास्टर सीताराम शर्मा, होशियार सिंह चौधरी, सीताराम मास्टर महेश जांगिड़ सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।