खेतड़ी जेल में भाई को बहनों ने बांधी राखी:अवैध पदार्थों की तस्करी के मामले में चार महीने से है बंद
खेतड़ी जेल में भाई को बहनों ने बांधी राखी:अवैध पदार्थों की तस्करी के मामले में चार महीने से है बंद

खेतड़ी : रक्षाबंधन के अवसर पर खेतड़ी जेल में बंद कैदी भाइयों को उनकी बहनों ने राखी बांधी। जेल स्टाफ की निगरानी में यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
खेतड़ी सब जेल के जेलर मोतीलाल ने बताया कि थोई निवासी महेंद्र मीणा को पुलिस ने अवैध पदार्थों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया था और वह 12 अप्रैल से खेतड़ी सब जेल में विचाराधीन हैं। रक्षाबंधन के मौके पर महेंद्र की बहनें कल्पना और मीना जेल परिसर में पहुंचीं और ड्यूटी स्टाफ से अपने भाई को राखी बांधने की अनुमति मांगी। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बहनों को जेल के अंदर ले जाया गया, जहां उन्होंने जेल के दरवाजे से ही अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी और उसकी खुशहाली की कामना की।
बहन कल्पना ने कहा कि रक्षाबंधन भाई और बहन का त्योहार होता है, जिसमें बहनें अपने भाइयों की सलामती की दुआ करती हैं और भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन लेते हैं। इस अवसर पर पुलिस और जेल स्टाफ ने सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की।