[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जोधपुर में 3 साल की मासूम से दरिंदगी:मंदिर के बाहर मां के पास सो रही थी; आइसक्रीम दिलाने के बहाने साथ ले गया आरोपी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जोधपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जोधपुर में 3 साल की मासूम से दरिंदगी:मंदिर के बाहर मां के पास सो रही थी; आइसक्रीम दिलाने के बहाने साथ ले गया आरोपी

जोधपुर में 3 साल की मासूम से दरिंदगी:मंदिर के बाहर मां के पास सो रही थी; आइसक्रीम दिलाने के बहाने साथ ले गया आरोपी

जोधपुर : जोधपुर में मंदिर के बाहर मां के पास सो रही 3 साल की मासूम को अज्ञात व्यक्ति उठा कर ले गया और उसके साथ दरिंदगी की। सुबह करीब 6:30 बजे मंदिर के पास चारा बेचने वाली महिला ने ओढ़ने में लिपटी बच्ची को देखा और परिजनों को सूचना दी।

मासूम के शरीर से खून निकल रहा था। उसकी पीठ छिली हुई थी और होंठ पर काटने के निशान थे। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और FSL की टीम को भी बुलाया। पुलिस ने आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक फुटेज में आरोपी बच्ची को गोद में उठाकर ले जाता नजर आया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रेप का मामला चर्चा में आने के बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रेप का मामला चर्चा में आने के बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया था।

रात 2 बजे आरोपी मासूम को ले गया
एसीपी अनिल कुमार ने बताया- शनिवार रात को बच्ची अपनी मां के पास मंदिर में सो रही थी। रात करीब 12 बजे आरोपी बच्ची को आइसक्रीम दिलाने के बहाने ले गया। आरोपी उसे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 21 स्थित अपने घर ले गया और उसके साथ रेप किया। इसके बाद 6 बजे ओढ़नी में लपेट कर सड़क पर छोड़ गया।

ओढ़नी में लिपटी थी मासूम
एसीपी ने बताया- सुबह करीब 6.30 बजे मंदिर के पास चारा बेचने वाली महिला आई तो उसने ओढ़नी में लिपटी बच्ची को देखा और परिजनों को बताया। बच्ची के माता-पिता उसे घर लेकर आ गए। करीब 2 घंटे बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

दोपहर में आरोपी ने फोन बंद कर लिया
एडीसीपी (सिकाउ) लाभु राम ने बताया- पुलिस ने अभय कमांड सेंटर के कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें आरोपी बच्ची को लेकर जाते हुए नजर आया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। दोपहर तक आरोपी की मोबाइल लोकेशन सरदारपुरा में बता रही थी। इसके बाद उसके सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर आए तो उसने अपना फोन बंद कर लिया। हालांकि पुलिस ने तकनीकी जानकारी के आधार पर उसे घंटाघर से हिरासत में ले लिया। आरोपी आदतन शराबी है। उसका 19 साल का बेटा और उसकी पत्नी अलग रहते हैं। मासूम के साथ दरिंदगी करने के बाद आरोपी सरदारपुरा में चाय की दुकान पर काम करने चला गया।

2 घंटे तक परिजनों को पता नहीं चला
बच्ची के पिता ने बताया- हमें 2 घंटे तक मालूम ही नहीं चला कि बच्ची के साथ अनहोनी हुई है। जब खून देखा तो मालूम चला कि कुछ तो गलत हुआ है। उसके होंठों पर काटने के निशान थे और पीठ भी छिली हुई थी। इसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी।

पूरा घटनाक्रम कब क्या हुआ

  • शनिवार रात 12 बजे – आरोपी मासूम को उठा ले गया
  • 1 बजे – गलियों से होते हुए अपने घर पहुंचा
  • रविवार सुबह 5 बजे – मासूम को लेकर घर से निकला
  • 6 बजे – मासूम को मंदिर के पास छोड़ गया
  • 6:30 बजे- चारा बेचने वाली महिला ने मासूम को देखा
  • 6:45 बजे – माता-पिता बच्ची को घर ले आए
  • 8.45 बजे- बच्ची के पिता को दरिंदगी का पता चला
  • 9 बजे – सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची
  • 9:30 बजे- बच्ची को हॉस्पिटल में एडमिट किया शाम
  • 4 बजे – आरोपी की पहचान कर ली
  • 5 बजे – आरोपी को घंटाघर से हिरासत में लिया रात
  • 8 बजे- पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया

पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3 साल की मासूम के साथ रेप की घटना को झकझोर देने वाली बताया। उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा- राजस्थान की जनता में इस तरह की घटनाओं से भय का माहौल पैदा हो रहा है।

डोटासरा ने आरोपी को कड़ी सजा देने की बात कही
वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने X पर पोस्ट किया- जोधपुर में मासूम के साथ हैवानियत समाज और सिस्टम पर कलंक है। हैवानियत करने वाले दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

 

Related Articles