फेमिना मिस इंडिया में राजस्थान को रिप्रजेंट करेंगी वैष्णवी शर्मा:मिस राजस्थान 2023 का टाइटल जीत चुकी; टैरोकार्ड रीडर के रूप में पहचान
फेमिना मिस इंडिया में राजस्थान को रिप्रजेंट करेंगी वैष्णवी शर्मा:मिस राजस्थान 2023 का टाइटल जीत चुकी; टैरोकार्ड रीडर के रूप में पहचान

जयपुर : मिस राजस्थान 2023 विनर वैष्णवी शर्मा ने फेमिना मिस इंडिया राजस्थान 2024 बन कर हिस्ट्री बना दी है। वैष्णवी शर्मा के मेंटोर और मिस राजस्थान के फाउंडर योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया की फेमिना मिस इंडिया का यह 60वां वर्ष है और राजस्थान से क्वालीफाई कर वैष्णवी ने राजस्थान का नाम रोशन किया है।
गौरतलब है कि फेमिना मिस इंडिया की विजेता मिस वर्ल्ड में देश को रिप्रेजेंट करती है। मिश्रा ने बताया वैष्णवी शर्मा 23 वर्ष की है। वह एक मॉडल और टैरो कार्ड रीडर के रूप में भी कार्य कर रही है। साथ ही मिस इंडिया में क्वालीफाई करने के लिए बहुत समय से मेहनत कर रही हैं।

वैष्णवी ने बताया फेमिना मिस इंडिया का ताज जीतना उसके जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य है। पिताजी जीसी शर्मा पीडब्ल्यूडी में कार्यरत हैं व माता ऊमा शर्मा हाउसवाइफ हैं।
वैष्णवी ने कहा- इस मामले में मैं खुद को बहुत लकी मानती हूं। मेरे माता-पिता बहुत सपोर्टिव हैं। मुझे लाइफ में हमेशा से ही सपोर्ट किया। उनके साथ के चलते ही मैं यह सब कर पाई हूं। मेरे पापा यह कहते हैं कि बेटा जो दिल में हो वह करना चाहिए, दिल का किया सुकून देता है।
वो इस चीज में बिलीव करते हैं कि आप अपनी पसंदीदा चीज में हारते हैं, तो दुख नहीं होता है। इसलिए वह चीज ट्राई करनी चाहिए, जो आपकी दिल की इच्छा है। मैं अपने पैरेंट्स की वजह से ही अपने ड्रीम को पूरा कर पा रही हूं।
मेरे पैरेंट्स उन सभी पैरेंट्स के लिए उदाहरण हैं, जो अपने बच्चों को सपोर्ट नहीं करते है या उनकी फीलिंग नहीं समझ पाते है। क्योंकि पैरेंट्स का सपोर्ट बहुत जरूरी है, इसी के चलते बच्चों की ओवरऑल ग्रोथ हो पाती है।