जूली बोले- हरियाणा में कांग्रेस बड़े बहुमत से जीतेगी:नेता प्रतिपक्ष ने कहा- राजस्थान में सरकार का इकबाल खत्म, माफिया हावी
जूली बोले- हरियाणा में कांग्रेस बड़े बहुमत से जीतेगी:नेता प्रतिपक्ष ने कहा- राजस्थान में सरकार का इकबाल खत्म, माफिया हावी

अलवर : नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा है कि प्रदेश में बीजेपी सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। पूरे प्रदेश में घटनाएं बढ़ी हैं। माफिया हावी हो गया। चोरी, डकैती, रेप की घटनाएं बढ़ी हैं। उदयपुर में कर्फ्यू के हालत हो गए हैं। सरकार कमजोर है। सिस्टम काम नहीं कर पा रहा।
उन्होंने कहा- सरकार हर तरफ से फेल नजर आती है। हमने विधानसभा में कहा कि कानून व्यवस्था पर चर्चा कराएं। सरकार ने गृह विभाग की डिमांड नहीं कराई। उन सबका नतीजा है कि पूरा प्रदेश आतंक के साए हैं। स्कूल अस्पतालों को उड़ाने की धमकी मिलती है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रविवार को अलवर में मीडिया से बातचीत करते हुए यह कहा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब आमजन भी सरकार को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है। दोषियों पर तुरंत एक्शन लेने की जरूरत है।
डॉ किरोड़ी लाल मीणा को लेकर क्या कहेंगे, वे मंत्री हैं या नहीं?
जूली ने कहा- डॉ किरोड़ी लाल मीणा कहते हैं कि इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री कहते हैं कि इस्तीफा मंजूर नहीं किया। प्रदेशाध्यक्ष कहते हैं सब ठीक हो गया है। हालात ये हैं कि डॉ किरोड़ी आपदा राहत मंत्री हैं। अब आपदा का समय है। सैकड़ों मौत हो चुकी हैं। रास्ते जाम पड़े हैं।
मुख्यमंत्री तो मंत्री को साथ नहीं लेकर जा रहे हैं। इस कारण आमजन की मदद नहीं हो पाती है। कृषि मंत्री की गैर मौजूदगी के बिना बजट पास हो जाता है। ये तय नहीं कर पा रहे हैं कि क्या होना चाहिए। सरकार में मंत्री की खटपट ही खटपट हैं।
आगे हरियाणा के चुनाव को लेकर कांग्रेस क्या तैयारी हैं? कितनी सीट आने की संभावना है?
उन्होंने कहा- मैं लोकसभा चुनाव में भी हरियाणा में सक्रिय रहा। हरियाणा में एकतरफा माहौल है। सब लोग एकजुट होकर काम करेंगे। बड़े बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी।