सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह ने सुनी लोगों की फरियाद, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने आज सीकर के भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।

सीकर : राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने शनिवार को सांवली सर्किल जयपुर बीकानेर बाईपास के पास स्थित जिला भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई की। उन्होंने वहां पर आमजन से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुनकर उच्चाधिकारियों से समस्याओं के मौके पर ही समाधान के आदेश दिए।
राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने कहा कि आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए वे जनसुनवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान कई लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं, जिस पर तुरंत ही अधिकारियों को निर्देशित कर समस्याओं के निस्तारण के लिए कहा है।
जनसुनवाई प्रभारी ऋषिकेश कुमार ने बताया कि जनसुनवाई में आए आमजन ने कहा कि पार्टी के इस कार्य की प्रशंसा करते हैं। कहा कि उनकी समस्याओं के समाधान के प्रयास पार्टी ने सरकारी स्तर पर किया है यह आमजन के हित में है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, गोविंद सैनी, जगदीश कुमावत, राजकुमार जोशी, नंदकिशोर सैनी, पवन जोशी आदि मौजूद रहे।