अगले साल तक मिलेगी सीएचसी बुहाना को नए भवन की सौगात, सिंघाना सीएचसी का भी बनेगा नया भवन
बुहाना के लिए 8.32 तथा सिंघाना के लिए 5.22 करोड़ रूपए मंजूर, पूर्व सांसद व भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत के प्रयास लाए रंग

सूरजगढ़ : पूर्व सांसद और भाजपा की प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत के प्रयासों से सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र को दो और नई सौगात मिली है। बुहाना व सिंघाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी तथा चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से मांग की थी। जिसके बाद दोनों जगहों पर नए भवनों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। पूर्व सांसद व प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत ने बताया कि बुहाना में 8 करोड़ 32 लाख रूपए तथा सिंघाना के लिए 5 करोड़ 22 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है। स्वीकृति मिलने के बाद चिकित्सा विभाग ने बुहाना के सीएचसी भवन निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो सितंबर माह तक पूरी हो जाएगी। इसके बाद करीब करीब एक साल के समयावधि में भवन बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं सिंघाना के लिए निविदा प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू करके जल्द ही इसका काम भी शुरू करवाया जाएगा। नए भवन के बनने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं में भी इजाफा होगा। पूर्व सांसद व भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए वे लगातार कटिबद्ध है। इसी शृंखला में यह बड़ी स्वीकृति दिलवाई गई है। नए भवन को लेकर बुहाना व सिंघाना में लंबे समय से मांग की जा रही थी। कांग्रेस ने बीते पांच सालों में विकास के नाम पर सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भेदभाव किया। लेकिन अब डबल ईंजन की सरकार विकास के नए आयाम स्थापित करेगी और हर मांग को पूरी करवाने के लिए वे लगातार प्रयासरत है। आपको बता दें कि 2025 में दिवाली के आस-पास बुहाना सीएचसी का भवन बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं उम्मीद है कि सिंघाना का सीएचसी भवन भी अगले साल तक बनकर तैयार हो। जिसके बाद मरीजों और उनके साथ आने वाले परिवारजनों को काफी सुविधाएं मिलेगी। इधर, बुहाना व सिंघाना इलाके के लोगों ने इसके लिए पूर्व सांसद संतोष अहलावत का आभार जताया है। साथ ही मांग की है कि वे लगातार इस विकास कार्य का फॉलोअप करते हुए इस कार्य को जल्द शुरू करवाकर पूरा करवाएं।