खेतड़ीनगर : खेतड़ी उपखंड के खेतड़ी नगर थाना में कार्यरत थानाधिकारी सहित पूरे स्टाफ का सर्वसमाज ने अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त करने को लेकर सम्मानित करने की खबर ना केवल पुलिस विभाग में नई ऊर्जा प्रदान करेगी, बल्कि आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में भय के स्लोगन को सार्थक सिद्ध करने में सफल होगी.
खेतड़ी के डीवाईएसपी जुल्फ़ीकार आली ने अपने अल्प कार्यकाल में ही खेतड़ी क्षेत्र में हुई छोटी, बड़ी वारदातों का खुलासे के साथ और कुछ वारदातों को अपराधियो के अंजाम देने से पहले ही बदमाशों की धरपकड़ के चलते अपराध और अपराधियों को पकड़ने के ग्राफ में काफी कामयाबी प्राप्त की है.
आपको बता दे की 11 अगस्त को गोठड़ा ग्राम पंचायत की बाढ़ की ढाणी के बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र में युवती की निर्मम हत्या हुई जिसके अपराथी को केवल 24 घंटो गिरफ्तार ही नहीं किया बल्कि उससे हत्या की पुर जानकारी जुटाकर उसके खिलाफ़ चार्ज शीट भी कोर्ट में पेश की। ताकि उसको अपने किये कृत्य की सजा मिल सके। ऐसा अपराध क्षेत्र में पहली बार हुआ है जिसको लेकर सर्वसमाज दुखी है, सर्वसमाज चाहता है की इसकी पुनरावर्ती ना हो।
पुलिस इस कार्यवाही से खुश होकर सर्वसमाज ने खेतड़ी सर्कल के डीवाईएसपी जुल्फ़ीकार आली व खेतड़ी थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल को साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया और कार्य में लगी पूरी टीम का धन्यवाद दिया। जिला कलेक्टर से यह गुजारिश की, कि इस केश में सभी पुलिस अधिकारी एव पुलिस कर्मी का जिला स्तर पर सम्मान होना चाहिए। इन सबको इस केश कि बदोलत जल्द पदोन्न्ति भी मिलनी चाहिए।
अपनी बेहतरीन छवि के चलते कम समय में आम लोगों में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा करने वाले थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल और थाना स्टाफ का गोठड़ा वासियों ने अधिकारियों और पुलिस के जवानों का फूल मालाओं और साफा पहनाकर सम्मानित किया. समारोह को यादगार बनाने के लिए डीवाईएसपी जुल्फ़ीकार आली व खेतड़ी थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल को साफा पहनाया गया।
थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल त्योहारों पर क्षेत्र में विशेष चौकसी रखते हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले झूठे मैसेज, वीडियो, ऑडियो मैसेजेस पर विशेष निगरानी रख, ऐसा करने वालों को चिन्हित कर आईटी एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाती है. जिससे अपराधियों के जहन में डर का माहौल बनता है.
इस मौके पर पूर्व प्रधान अमर सिंह, पूर्व प्रधान मदनलाल गुर्जर, समाज सेवी हरीराम गुर्जर, समाज सेवी बबलू अवाना, रामजीलाल, बजरंग लाल सैनी, जुगल किशोर सैनी, शामसेर चौधरी, डॉ नगेन्द्र सिंह भरगड़, ठेकेदार जुगलाल, ओमप्रकाश सैनी, नरेश खटाना, श्योचंद दायमा, डॉ दया राम, जीतू सोनी, मुकेश अग्रवाल, अजय केडिया सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।