झुंझुनूं : ईडब्लूएस आरक्षण बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को सवर्ण समाज ने झुंझुनूं में प्रदर्शन किया। इससे पहले समाज के लोग शार्दुल छात्रावास पर एकत्रित हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे।
जहां अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। उसके बाद प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें ईडब्लूएस आरक्षण की सीमा 10 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने एवं ईडब्लूएस प्रमाण पत्र की राज्य में समयावधि बढ़ाकर एक से तीन साल करने, केद्र में 3 से 5 साल बढ़ाने, विवाहित महिलाओं का प्रमाण पत्र ससुराल में बनाने की मांग की गई। कमलकांत शर्मा ने बताया कि अगर जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया। प्रदेश का सवर्ण समाज की ओर से आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान सवर्ण समाज के उमाशंकर महमिया, महेश बसावतिया, लोकेन्द्र सिंह शेखावत, विकास सिंह, राहुल सिंह, अमित शेखावत, संजय पारीक, हर्षवर्धन, हितेश, नरेन्द्र सिंह सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।