जनमानस शेखावाटी संवाददाता : परमानन्द दर्जी
नवलगढ़ : नवलगढ़ के राजस्व ग्राम भगेरा के राजकीय विद्यालय में 78 वां स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी दिनेश भगेरिया, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र माहीच के आतिथ्य और उप प्रधानाचार्य मनोज कुमार कल्याण की अध्यक्षता में झंडारोहण कर माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। भामाशाह दिनेश भगेरिया की और से मिठाई की व्यवस्था की गई। सरोज धर्मपत्नी दिनेश स्वामी भगेरा हाल निवासी जयपुर के दामाद चाँदकोठी निवासी संदीप स्वामी ने हेमर थ्रो में हाल ही में स्वर्ण पदक जीता है और इनका चयन एशियन खेलों के लिए हुआ है इस ख़ुशी में दिनेश स्वामी ने आंगनबाड़ी कोड संख्या 130 को फर्नीचर भेंट किया है। संदीप स्वामी अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी मंजूबाला के भाई हैं। इस मौके पर अध्यापक पवन कुमार दर्जी कि ओर से विद्यालय परिवार को विद्युत घंटी देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।