जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : आशा का झरना विशेष विद्यालय नवलगढ़ में 78वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष छात्रा सना व स्वतंत्र पत्रकार जगदीश जांगिड़ के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा विशेष बच्चे एवं डीएड छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक उपेंद्र यादव के द्वारा किया गया। सभी बच्चों को स्काउट गाइड नवलगढ़ के सचिव अर्जुन सिंह संखानिया के सौजन्य से द्वारा लड्डू वितरित किया। अंत में कार्यक्रम समापन की घोषणा एवं धन्यवाद संस्था समन्वयक विनोद कुमार सैनी के द्वारा किया गया।