आपसी रंजिश में पिकअप से बाइक को टक्कर मारी:युवक की मौत, दो साथी घायल; परिजनों ने पांच लोगों पर लगाया आरोप
आपसी रंजिश में पिकअप से बाइक को टक्कर मारी:युवक की मौत, दो साथी घायल; परिजनों ने पांच लोगों पर लगाया आरोप
सरदारशहर : सरदारशहर के भानीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मालकसर से बायला जाने वाले मुख्य सड़क पर आपसी रंजिश को लेकर एक पिकअप में सवार पांच लोगों ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार अशोक बैरड (22) पुत्र तेजाराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गणेश बैनीवाल (24) पुत्र गोपीराम और चेतनराम उर्फ कालूराम बैरड़ (24) पुत्र हंसराज घायल हो गए। जिसको एंबुलेंस की सहायता से सरदारशहर राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
मृतक अशोक कुमार के बड़े भाई रणवीर ने बताया कि मेरा भाई और दोनों घायल युवक गांव की स्कूल में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम देखकर वापस आ रहे थे। गांव के शराब माफिया चून्नीलाल, संतलाल, परमेश्वर लाल, कानडवास का रोहितास सारण, राकेश फन्टर पिकअप में सवार होकर आए और चलती बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में छोटे भाई अशोक कुमार मौत हो गई।