युवती की हत्या करने वाला आरोपी घटना स्थल से सुबह चार बजे निकला, आरोपी का करवाया मौका तस्दीक, गांव से घटना के दिन ही आया था युवती से मिलने
युवती की हत्या करने वाला आरोपी घटना स्थल से सुबह चार बजे निकला, आरोपी का करवाया मौका तस्दीक, गांव से घटना के दिन ही आया था युवती से मिलने

खेतड़ीनगर : गोठड़ा ग्राम पंचायत की एक यवुती के साथ दुस्कर्म कर हत्या करने के आरोप में पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी ने पुछताछ के दौरान सामने आय कि घटना के दिन ही गांव से मिलने आया था। थानाधिकारी विजय सिंह चंदेल ने बताया कि गोठडा ग्राम पंचायत के बाढ की ढाणी के काफी समय से बंद पडे उप स्वास्थ्य केन्द्र में युवती के साथ दुष्कर्म कर निर्मम हत्या करने के मामले में कोटड़ी थाना खंडेला निवासी आरोपी राकेश मीणा को गिरफ्तार कर तीन के पुलिस रिमांड पर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि पीसी रिमांड पर चल रहे आरोपी को बुधवार को घटनास्थल पर ले जाकर सीन क्रियेट करवाये है। आरोपी राकेश मीणा ने पुछताछ के दौरान बताया कि घटना के दिन गांव से चलकर नीमकाथाना होते हुए शनिवार शाम करीब 8 बजे खेतड़ी नगर पहुंचा, करीब साढे नौ बजे युवती को कॉल करके उप स्वास्थ्य केंद्र बुलाया, जहां पर उससे मुलाकात की, आरोपी ने बताया कि किसी और के साथ वह बात करती है इस बात को लेकर कहा सुनी हो गई करीब सुबह साढे तीन बजे इंटर लोकिंइ इंट से सिर व चेहरे पर कई वार कर हत्या कर दी और बाथरूम में पटक कर करीब सुबह चार बजे पैदल बस स्टैंड पर आया। सुबह पांच बजे वाली बस में बैठ कर निकल गया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी क साथ अन्य कोई लिप्त हो इसके लिए आस-पास के सीसी टीवी खंगाले जा रहे है साथ ही आरोपी से गहनता से पुछताछ की जा रही है। हत्या के लिए उपयोग में ली गई इंट व अन्य सामान पहले ही बरामद कर लिया गया था।