कॉपर की बेटी आईपीएस दीक्षा पटना के गांधी मैदान में परेड का करेगी नेतृत्व
खेतड़ीनगर : केसीसी प्रोजेक्ट में एजीएम मैकेनिकल पद पर कार्यरत भुपेश बंबोरिया की लाड़ो आईपीएस दीक्षा यादव पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड का नेतृत्व करेंगी। भुपेश बंबोरिया ने बताया कि पटना के दानापुर में दीक्षा एएसपी के पद पर तैनात है। पटना के गांधी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में दीक्षा यादव परेड का नेतृत्व करेंगी। उन्होंने बताया कि परेड से पूर्व बिहार के मुख्य मंत्री नितिश कुमार के साथ परेड़ का निरीक्षण करेंगी। दीक्षा यादव दुसरी बार परेड का नेतृत्व कर रही है। दीक्षा यादव भारतीय पुलिस सेवा की द्वितीय आईपीएस महिला है जिसे स्वार्ड ऑफ ऑनर अवार्ड से नवाजा गया है। दीक्षा के दादा रामचंद्र बोहरा केसीसी प्रोजेक्ट से सेवानिर्वत, माता सुनिता यादव अध्यापिका, चाचा डा. मुकेश बंबोरिया, भाई डा. भाविक बंबोरिया भीलवाड़ा से एमबीबीएस कर रहा है।