[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

संत निरंकारी मिशन की तरफ से पौधे लगाए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

संत निरंकारी मिशन की तरफ से पौधे लगाए

संत निरंकारी मिशन की तरफ से पौधे लगाए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : ज्योति बाल विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय नवलगढ़ के खेल मैदान में संत निरंकारी मिशन की तरफ से वननेश वन के तहत पौधे लगाए गए। सत्ती जोड़ी व खटीकान बगीची में भी पौधे लगाये गए। स्थानीयमुखी नरोत्तम चौहान ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में संत निरंकारी मिशन द्वारा वननेशवन के तहत पूरे भारतवर्ष में लाखों की संख्या में पौधे लगाए गए हैं। व उनकी देखभाल की जाती है। सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के पावन आशीर्वाद से पूरे भारतवर्ष को हरा भरा करने के लिए मिशन के सेवादारों द्वारा पिछले कई वर्षों से पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं। व उनकी देखभाल की जा रही है। इसी क्रम में नवलगढ़ में भी पौधे लगाए गए। पीछले वर्षो में जो पौधे लगाये गए उनकी भी देखभाल लगातार की जा रही है। जिसके कारण सभी पुराने पौधे भी वृर्क्षों का रूप ले रहे हैं। वटवृक्ष,‌ पीपल सहित छायादार पेड़ लगाए गए व उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली गई।

कार्यक्रम में स्काउट मास्टर रामावतार शबलानिया, ब्रह्मकुमारी मिशन की स्वाती दीदी, बजरंग लाल जांगिड़, नत्थू खींची, हरिराम बागड़ी, महावीर प्रसाद चावला, रवि चावला, राहुल चौहान, गौरी शंकर सांखला, धनजी दायमा, सतवीर, शंकर सांखला, विकास, बृजलाल सांखला, सुनीता चौहान, पुष्पा देवी चावला, सज्जन चावला ,कंचन, प्रिया, उज्जवला आदि उपस्थित रहे।

इसके पश्चात आध्यात्मिक सत्संग हुआ। जिसमें महात्मा बजरंग लाल ने विचार किये। उन्होंने बताया कि पेड़ पौधे हमारे जीवन के अभिन्न अंग है। जीवन का एक हिस्सा है। जिससे हमारे जीवन में हरियाली आती है। ये हमें प्राणवायु ऑक्सीजन देते हैं। साथ ही साथ अनेक प्रकार के पशुओं पक्षियों व कीटपतंगों का रहने का स्थल है। जिन्हें हमें ज्यादा से ज्यादा लगना चाहिए। जिससे हमारा पर्यावरण भी शुद्ध रहे। अंत में स्थानीय मुखी नरोत्तम लाल चौहान ने सभी का आभार जताया।

Related Articles