पीड़ित मानवता के कल्याण के लिए उठा हर कदम सराहनीय : सहारण
विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी एवं प्रधान दीपचंद राहड़़ ने दिव्यांगों को सहायक अंग-उपकरण वितरित किए, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, किशनीबाई वसन्दानी ट्रस्ट अजमेर तथा सामाजिक न्याय एव अधिकारिता विभाग की ओर पंचायत समिति में हुआ कार्यक्रम, जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों ने किया पौधरोपण

चूरू : विधायक हरलाल सहारण ने कहा है कि राज्य सरकार दिव्यांगों की सहायता एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी इस दिशा में काम किया जा रहा है। पीड़ित मानवता के कल्याण के लिए उठा हर कदम सराहनीय है।
विधायक हरलाल सहारण शनिवार को पंचायत समिति परिसर में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी चूरू, किशनीबाई वसन्दानी ट्रस्ट अजमेर तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित दिव्यांग सहायक अंग-उपकरण वितरण तथा चिकित्सा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
विधायक सहारण ने रेडक्रॉस सोसायटी तथा किशनीबाई वसन्दानी ट्रस्ट की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिए ये संस्थाएं अद्भुत काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ इस तरह के परोपकार कार्यों में सामाजिक संस्थाओं की भूमिका हम सभी को अधिक बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देती है। इस दौरान उन्होंने आमजन से अधिकाधिक पौधरोपण का अनुरोध किया।
जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा कि शासन-प्रशासन अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके बावजूद हम सभी का यह प्रयास रहना चाहिए कि यदि हमारे परिवेश में कोई जरूरतमंद व्यक्ति पात्रता के बावजूद वंचित रहता है तो हमें सरकार व संस्थाओं के माध्यम से उसे लाभान्वित करवाने का प्रयास करना चाहिए।
प्रधान दीपचंद राहड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने थोड़े से समय में अंतिम छोर के व्यक्ति तक हर योजना का लाभ पहुंचाने की जोरदार कोशिश की है। आज दिव्यांगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। हम सभी को अपने-अपने क्षेत्र में दिव्यांगों को चिन्हित कर देखना चाहिए कि पात्रतानुसार सभी योजनाओं का लाभ इन्हें मिल रहा है।
विशिष्ट अतिथि वासुदेव चावला ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार दिव्यांगों सहित प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। हमारा देश आज दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था है। राज्य सरकार ने भी प्रधानमंत्री की मंशा के अनुसार ही आमजन को लाभान्वित करने का काम किया है।
दिव्यांग विकास कुमार, गंगाराम आदि को ट्राईसाईकिल वितरित की गई। साथ ही शमीम बानो, अख्तर, विक्रम सिंह को व्हील चैयर प्रदान की गई। दिव्यांग सुनीता, हरभज राम, भंवरदारस, ओमप्रकाश, भानीदेवी आदि को श्रवण यंत्र व मो. हारून को बैशाखी प्रदान कर लाभान्वित किया गया। नगेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौरान 15 ट्राईसाईकिल, 15 व्हील चेयर, 15 हियरिंग एड, 10 बैशाखी तथा 2 स्मार्ट कैन वितरित की गई।
इस दौरान सहायक निदेशक (स्कूल शिक्षा) बिजेंद्र दाधीच, विक्रम कोटवाद, सरपंच फॉरम के अध्यक्ष बलबीर ढाका, दीनदयाल सैनी, रेडक्रॉस सचिव रघुनंदन शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नगेंद्र सिंह, चंद्रप्रकाश शर्मा, एडीपीआर कुमार अजय, रामनिवास भुंवाल, रघुवीर सिंह, लाखनसिंह, दिनेश, संदीप, रेडक्रॉस सोसायटी के जगदीश शर्मा, छत्तर सिंह डागा, दीपक शर्मा, सुनील जांगिड़, केके महर्षि सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, रेडक्रॉस सोसायटी एवं वसन्दानी ट्रस्ट के प्रतिनिधि मौजूद रहे।