[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मातृत्व दिवस पर बेबी किट वितरण एवं हर घर तिरंगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मातृत्व दिवस पर बेबी किट वितरण एवं हर घर तिरंगा

मातृत्व दिवस पर बेबी किट वितरण एवं हर घर तिरंगा

झुंझुनूं : स्व डूंगरमल मंडेलिया की पुण्य स्मृति में भाई लक्ष्मण सिंह जांगिड़ के आर्थिक सौजन्य से महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा दिवस के शुभ अवसर पर बीडीके अस्पताल के जनाना विंग में नवजात शिशुओं को संक्रमित रोगों से बचाने के लिए बेबी किट का वितरण किया गया।

तथा हर घर तिरंगा अभियान के तहत अस्पताल में 21 लोगों को तिरंगा वितरण कर उन्हें तिरंगे की शपथ दिलाई गई।( मैं शपथ लेता हूं कि मैं तिरंगा फहराऊंगा हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावना का सम्मान करुंगा तथा भारत के विकास और प्रगति के लिए खुद को समर्पित करूंगा।)

एवं 44 मेडिकेटेड बेबी किट का निशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में वीरा डॉ अंजना माथुर के द्वारा माताओ को नवजात शिशु की सुरक्षा एवं जिम्मेदारी के बारे में बताया गया।

आज के कार्यक्रम में वीरा डॉक्टर अंजना माथुर, एम् आई एफ वीर नितिन अग्रवाल , अपेक्स ट्रस्टी वीर ज़ाकिर अली सिद्दीकी, सचिव वीर पुष्कर दत्त जांगिड़, वीर गोविंद कुमावत, वीर विनोद कुमार रोहिल्ला, वीर हरि कुमावत वीर वासुदेव शर्मा बबीता ,नीलम संजू मीना अनीता सोनू, रूपकला ड्यूटी स्टॉफ आदि उपस्थित थे।

Related Articles