[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी को ज्ञापन सौंपा गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जैसलमेरटॉप न्यूज़बाड़मेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी को ज्ञापन सौंपा गया

पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी को ज्ञापन सौंपा गया

जैसलमेर/बाड़मेर : संगठन द्वारा आज शिव (बाड़मेर) विधानसभा क्षेत्र से विधायक रविन्द्र सिंह भाटी को उनकी निजी यात्रा के दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष गणपत दैया एबीपी न्यूज के नेतृत्व में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

उन्होंने उपस्थित पत्रकार बंधुओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री महोदय को इस विषय पर पत्र लिखेंगे तथा आवश्यकता होने पर मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर पत्रकारों की विभिन्न मांगों जिनमें चिकित्सा, यातायात सुविधा, टोलमुक्त यात्रा बीमा पॉलिसी सहित अन्य समस्याओं के निराकरण कराने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

इस मौके पर संगठन से जुड़े विमल भाटिया आज तक शंकर दान दैथा ज़ी न्यूज़ राजस्थान, सूर्यवीर सिंह फर्स्ट इंडिया, श्रीकांत व्यास एनडीटीवी, सिकंदर शेख भास्कर डिजिटल, हसन कंधारी दैनिक नवज्योति, तनेराव सिंह खबर फास्ट, घेवर सिंह द पुलिस पोस्ट व समाचार प्लस, आसकरण सिंह डेजर्ट स्टोर्म, हरी वल्लभ पुरोहित महाज्ञान एवं सच बेधड़क, रमेश प्रजापत आवाज इंडिया, तन्मय बिस्सा ईटीवी भारत, जगदीश गोस्वामी पीटीआई, एनबीटी, नवभारत टाइम्स तथा चन्द्रवन गोस्वामी साधना प्लस, न्यूज 18 उपस्थित रहे।

आई एफ डब्ल्यू जे संगठन द्वारा तय गतिविधियों में से एक जिलों में समय-समय पर आने वाले विशिष्ट अतिथियों, जनप्रतिनिधियों व उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे जाते हैं । उसी क्रम में आज यह ज्ञापन जैसलमेर जिला इकाई द्वारा शिव के युवा विधायक को सौंपा गया जो विधानसभा में पत्रकारों की आवाज बन सके।

Related Articles