मेघवाल समाज की बैठक का हुआ आयोजन
मेघवाल समाज की बैठक का हुआ आयोजन

खेतड़ी : खेतड़ी स्थित टोडी मोहल्ला मे अम्बेडकर भवन में संस्थान के पूर्व अध्यक्ष नागरमल ठिगवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए एससी एसटी कोटे में कोटा को लेकर समाज के लोगों ने रोष जाहिर किया गया। साथ ही इस निर्णय पर पुन विचार करने पर अपनी बात रखी गई। बैठक में वक्ताओं द्वारा निजी क्षेत्र में आरक्षण देने, बैकलॉग को भरने और आबादी के हिसाब से आरक्षण देने की मांग की गई। आगामी बैठक 11अगस्त को अम्बेडकर भवन टोडी मोहल्ला मे पुन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देने पर सर्वसहमति से विचार किया गया।
बैठक में छाजूराम मेहरड़ा, संत कुमार मेहरड़ा, पार्षद हरमेंद्र चनानिया, मेजर भूपेंद्र मेघवाल, गोकुल चंद बबेरवाल, किशोर मेहरड़ा, बिजेश मेहरड़ा, मुकेश बनेटीवाल सहित कई लोग मौजूद रहें।