पिकअप की टक्कर से युवक की मौत:दूसरे युवक की हालत गंभीर, सड़क के किनारे थे खड़े
पिकअप की टक्कर से युवक की मौत:दूसरे युवक की हालत गंभीर, सड़क के किनारे थे खड़े

चूरू : चूरू जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र में गांव बाडकी के पास सड़क किनारे बाइक लेकर खड़े दो युवकों को पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल दोनों युवकों को गंभीर हालत में एम्बुलेंस से डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल दूसरे युवक को प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर कर दिया।
दूधवाखारा थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि बाडकी निवासी आशीष और रामनिवास गुरुवार दोपहर बाइक लेकर बाडकी गांव की रोड के पास खड़े थे। तभी पिकअप ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों घायलों को गंभीर हालत में एम्बुलेंस से डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने आशीष को मृत घोषित कर दिया। रामनिवास को गंभीर चोट आने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसको जयपुर रेफर कर दिया। हादसे के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर दूधवाखारा पुलिस डीबी अस्पताल पहुंची। जिसने घायल और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने बाडकी निवासी विकास की रिपोर्ट पर पिकअप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।