ग्राम पंचायत बड़ाऊ के सौजन्य से पौधे लगाकर देखभाल करने का लिया संकल्प
ग्राम पंचायत बड़ाऊ के सौजन्य से पौधे लगाकर देखभाल करने का लिया संकल्प

जसरापुर : ग्राम पंचायत बड़ाऊ सरपंच जितेंद्र सिंह चांवरिया के नेतृत्व में बुधवार को विद्यालय परिसर, खेल मैदान श्मशान भूमि सहित अन्य जगहों पर नीम, जामुन, खेजड़ी, पीपल, पापड़ी, गुलमोहर सहित अनेक प्रकार के पौधे लगाए गए। खेल मैदान, श्मशान भूमि तथा आसपास के क्षेत्र में लगाए गए पौधों का परवरिश करने का जिम्मा ग्राम पंचायत सरपंच जितेंद्र सिंह चांवरिया ने लिया। ग्राम विकास अधिकारी रामजीलाल महला, प्रधानाचार्य दिनेश महला, वीरेंद्र सिंह, सुरेश मैट, अशोक शर्मा,दिनेश चांवरिया, मधु, सरोज, सजना, सुमित शर्मा पीटीआई ने पौधारोपण में भाग लिया।