खेतड़ीनगर : सेंट्रल एकेडमी स्कूल में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ खेतड़ी के तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय द्वितीय सोपान जांच व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन गुरूवार को स्काउट गाइडों को दिशा ज्ञान की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी हरिराम गुर्जर व अध्यक्षता कर रहे नरेंद्र कुमार ने ध्वजा रोहण कर तीसरे दीन के शिविर का शुभारंभ किया। सुवालाल ने शिविर की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ब्रजमोहन ने कंपास के बारे में समझाया वही जीतराम, अरविंद ने स्काउट दिशा ज्ञान व गांठों के बारे में जानकारी दी गई। रवि कुमार व सुनीता ने रस्सियां द्वारा गांठ मारने का स्काउट गाइड को पूर्वाभ्यास करवाया। सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि शिविर का समापन दस अगस्त शनिवार को होगा। इस दौरान अतिथियों ने स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर शंभू सिंह, अनूप यादव, संजय सैनी, सरला प्रजापति, मंजू कुमावत, सुंदरपाल, विजय कुमार, रामदेव आदि मौजूद थे।