[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

केटीएसएस कार्यालय में श्रद्धांजली सभा का हुआ आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

केटीएसएस कार्यालय में श्रद्धांजली सभा का हुआ आयोजन

केटीएसएस कार्यालय में श्रद्धांजली सभा का हुआ आयोजन

खेतड़ीनगर : केसीसी प्रोजेक्ट में चित्रकार व केटीएसएस यूनियन के पूर्व संरक्षक के पद पर रहे रामस्वरूप इंदौरिया उर्फ बाबा के निधन पर खेतड़ी तांबा श्रमिक संघ कार्यालय में बुधवार देर शाम को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन उपाध्यक्ष निरंजन लाल चौधरी ने की।

केटीएसएस कार्यकर्ताओं ने रामस्वरूप इंदौरिया की फोटो पर के समक्ष पुष्प अर्पित कर कामगारों ने स्वर्गीय कामरेड इंदौरिया की फोटो पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। यूनियन महामंत्री बिङदुराम सैनी ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कहा इंदौरिया 1967 में केसीसी प्रोजेक्ट में सर्विस ज्वाइन की थी। वह एक यूनियन के जुझारू व कर्मचारियों के हितों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ी। जिसके चलते उन्हे जेल भी जाना पड़ा। सैनी ने बताया कि इंदौरिया केटीएसएस स्थापना के समय अध्यक्ष बने, 1972 के बाद कई पदों पर रहे, 1991 से 1996 तक युनियन संरक्षक रहे। सैनी ने बताया कि 1970 में 14 दिनों की हड़ताल हुई थी उसके समझौते में इंदौरिया का मुख्य योगदान रहा, इंदौरिया ने 2800 कामगारों रैगुलर हुए, स्केलों को फिक्स, वेतन बढौतरी आदि कार्य करवाएं। 1975 की घटना में रामस्वरूप इंदौरिया को आठ नेताओं के साथ नौकरी से निकाल कर उनके खिलाफ गंभीर अपराधीक धाराओं में मामले दर्ज हुए लेकिन सभी में सह-समान बरी हो गए। सैनी ने कहा कि हम सब को मजदुर के हितों के लिए लड़ कर ही इंदौरिया को सच्ची श्रद्धांजली होगी।

सभा में इंदौरिया की पुत्री सुधा इंदौरिया, मृत्युंजा, कोलिहान शाखा अध्यक्ष तेजपाल गुर्जर, सचिव ओमप्रकाश, हरीश शर्मा, सीडी यादव, गंगा सहाय, एसएन गर्वा, बाबूलाल सैनी, विनय त्यागी, महेंद्र सिंह, ख्यालीराम, जय गोविंद, श्रीराम यादव, भजनलाल सैनी, हरिसिंह, अफजल हुसैन, सुनील, मनोज, उमाशंकर, जगदीश वर्मा, रमेश कुमार सहित केसीसी प्रोजेक्ट के स्थाई कर्मी, ठेका कर्मी, सेवानिवृत कर्मचारी सहित ग्रामीणों ने इंदौरिया की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी।

Related Articles