जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : राजकीय आयुर्वेद औषधालय (आयुष आरोग्य मंदिर गौरीर में जरावस्था जन्य रोग कैंप का आयोजन किया गया। औषधालय प्रभारी डॉ दीपक कुमार ने बताया कि ब्लड प्रेशर, डायबिटीज,एनीमिया, अनिद्रा, वात रोग, मौसमी सर्दी जुकाम आदि बीमारियों की जांच की गई, आयुर्वेदिक कंपाउंडर कँवरसिंह ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, संबंधित मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण किया गया। योग प्रशिक्षक अभिमन्यु शर्मा, योग प्रशिक्षका अनिता कुमारी ने लोगों को योगाभ्यास कराया,योग और प्राणायाम से फायदा के बारे में बताया। इस अवसर पर आशा,एएनएम, योग प्रशिक्षक, जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
इस अवसर पर डॉक्टर दीपक कुमार ने बताया कि हमें वही आहार का सेवन करना चाहिए जिसमें सभी पोषक तत्व मौजूद हो, व जो हमारे शरीर के लिए आवश्यक भी हो। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच करना, भविष्य में कोई बीमारी ना हो, तथा अपना जीवन निरोग जी सकें। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक अभिमन्यु शर्मा ने उपस्थित लोगों को अनेक योग क्रियाओ का अभ्यास कराया तथा दैनिक जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रेरित भी किया।